
एक मुस्कराती-सी तस्वीर है जिन्दगी
कभी सवाल तो कभी जवाब है जिन्दगी
किसी स्कूल के बच्चे से पूछो तो
गुणा और भाग है जिन्दगी .....
किसी के लिए कांटे तो किसी के लिए फूल
किसी के लिए शिकायत तो किसी के लिए शकुन
कोई नही हरदम खुश यहाँ पर
पति-पत्नी की रोज की लढाई-प्यार है जिन्दगी ....